चितवाडोंगरी
(शैलचित्र, गुफाओं और प्राकृतिक सुंदरता)
चितवाडोंगरी - बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड में ग्राम सहगांव से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर गोंदली जलाशय के डुबान क्षेत्र के समीप स्थित "चितवाडोंगरी" अपनी प्राचीनता के साथ ही शैलचित्रों, गुफाओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, यहाँ की प्राकृतिक आबोहवा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
चितवाडोंगरी की गुफाएं - चितवाडोंगरी में बहुत सारी छोटी-छोटी गुफाएं हैं, जिसे देखकर तोह यही लगता है पुरातन समय में इन गुफाओं में मानव या जंगली पशु निवास करते होंगे। बहुत ही आकर्षक है ये गुफाएं, जिसे निश्चित ही चट्टानों को काटकर बनाया गया होगा।
चितवाडोंगरी के पुरातन भित्ति चित्र - चितवाडोंगरी जो की अपने भित्ति चित्रों के लिए काफी जाना जाता है, यहाँ पर पुरातन समय के भित्ति चित्र बनाए गए हैं, जिन्हें देखना आने अपने आप में एक अलग ही समय में जाने जैसा लगता है, यह भित्ति चित्र ऊँचे ऊँचे चट्टानों में बनाये गए है, जिसमे विभिन्न प्रकार की आकृतियों को प्रदर्शित किया गया है
तनवीर खान बालोद 





.
9893848070










For More follow us on
www.instagram.com/balodct